ग्रैंड न्यूज, रायपुर। शान्ति-अमन-चैन के साथ अपनी संस्कृति और परम्परा में व्यस्त रहने वाले प्रदेश में अचानक ऐसा तूफान मचेगा और पूरा का पूरा प्रदेश हाहाकार के साथ त्राहि-त्राहि करता नजर आएगा शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।
आज वह दिन है जब सुबह उठने से लेकर रात गुजरने तक लोगों में बस बेचैनी भरी पड़ी है। नींद खुलने के साथ ही कई ऐसी खबरों का सामना करना पड़ रहा है जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते थे।
बीते 1 माह के भीतर छत्तीसगढ़ में जो आंधी आई है इसमें ना जाने कितने घर और परिवार तबाह हो गए। यह थम गया होता तो बात कुछ और थी, लेकिन सच्चाई यह है कि फिलहाल रोज ही इस भयंकर तूफान का सामना छत्तीसगढ़ के लोगों को करना पड़ रहा है और यह भी नहीं पता कि कब तक इन बिगड़े हुए हालातों का सामना करना पड़ेगा।
हम यहां पर दो तस्वीरें आपके सामने रख रहे हैं जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि माह भर पहले और अब मैं कितना बड़ा अंतर आ चुका है। यह दोनों की तस्वीरें छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना से संबंधित है।
महीने भर पहले प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या महज 7693 थी जो ठीक 1 माह बाद 129000 हो चुकी है। तोो पॉजिटिव मिलनेे वालों की संंख्या को देखकर को देेखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में हालात किस कदर बदतर हो गए हैं।