ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आकाशवाणी के समीप स्थित काली माता मंदिर में आज कोविड-19 नियमों के तहत हवन पूजन का कार्य संपन्न हुआ। इस हवन कार्यक्रम को संपादित करने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा व पूर्व मंत्री विधान मिश्रा विशेष रूप से आमंत्रित थे। इस दौरान कालीी माता समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद जगदीश कलश भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आज चैत्र नवरात्र पर की महा अष्टमी तिथि है। विधान के मुताबिक आज के दिन नवरात्रि पर्व का हवन पूजन कार्यक्रम संपादित किया जाता है। सामान्य परिस्थितियों में इस हवन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुआ करते थे। किंतु कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार तमाम मंदिरों में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी।
आज महाअष्टमी के साथ ही नवरात्र पर्व का भी समापन हो गया है। माता काली मंदिर में आज हवन कार्यक्रम संपादित किया गया। कोरोना नियमों के तहत केवल चंद लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, पूर्व मंत्री विधान मिश्रा, पं. सुरेंद्र जी व कुछ मंदिर के सेवक उपस्थित थे।