बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन और उनके कथित मृत्यु की कहानी पर फिल्में बनाने के लिए निर्माता और निर्देशकों के बीच हौड़ मची हुई है. इनमें से कईयों ने सुशांत की कहानी से प्रेरित अपनी फिल्मों की घोषणा भी कर दी है. इन सभी चीजों से नाराज द्विवंगत एक्टर के पिता केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैं।
सुशांत के परिवार ने पहले ही इन बातों को साफ कर दिया था कि बिना उनकी अनुमति के एक्टर के जीवन या उससे प्रेरित किसी भी तरह की फिल्म न बनाई जाए. लेकिन इसके बावजूद हाल ही में सुशांत की लाइफ से इंस्पायर्ड फिल्म के टीजर को रिलीज किया गया.
इसके विरोध में सुशांत के पिता केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गुहार लगाईं है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने की. न्यायधीश ने कहा कि कई लोगों ने शिकायतकर्ता के बेटे की मौत को एक सौभाग्य के रूप में प्रसिद्धि पाने के लिए इस्तेमाल किया है. लोगों ने कई सारी कहानियां बनाकर उनके परिवार की छवि को दांव पर रखकर ऐसा कम किया है.
सुशांत के परिवार ने इन फिल्मों के मेकर्स से 2 करोड़ रूपए के हर्जाने की मांग की है. केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि इन फिल्म मेकर्स की लापरवाही के चलते उनके परिवार को हुई मानसिक पीड़ा की भरपाई होनी चाहि।