सोमवार को प्रदेश में कोराेना के 48,673 टेस्ट हुए। इनमें से 13,834 संक्रमित मिले। संक्रमण की दर 28.42% रही। एक हफ्ते बाद यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण की दर 30% से कम रही है। रविवार को भी संक्रमण की दर 28% ही रही थी। एक्सपर्ट्स इसे सुधार के संकेत मान रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 11,815 मरीज ठीक भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में प्रदेश के 63,087 मरीज कोरोना ठीक हुए हैं। इनमें से सिर्फ 10% ही अस्पताल में भर्ती हुए थे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए 5 लाख 44 हजार 840 मरीजों में से 4 लाख 10 हजार 913 ठीक हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 12 हजार 595 संक्रमितों का कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज किया गया। वहीं 2 लाख 98 हजार 318 मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो गए।