सूरजपुर। स्कूल शिक्षामंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस के तीव्रगति से हो रहे संक्रमण के रोकथाम हेतु सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले को मरीजों के उपचार एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु विधायक मद से 10-10 लाख रूपए की अनुशंसा की है।
ज्ञात हो कि कोरोना एक वैश्विक महामारी का रूप धारण करता जा रहा है जिसके कारण दिन-प्रतिदिन जिला एवं प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है एवं कई लोगों को अपनी जान भी गंवाना पड़ा है। इस विषम परिस्थितियों में कोरोना महामारी से लड़ने हेतु आवश्यक संसाधन जुटाने स्कूल शिक्षामंत्री एवं प्रतापपुर के स्थानीय विधायक डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के द्वारा विधायक निधि से दस-दस लाख रूपए जिला प्रशासन सूरजपुर एवं बलरामपुर को दिया गया है।