ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। वाट्सएप के नए वर्जन के नाम से हैकर्स पिंक वाट्सएप के नाम से एक लिंक वायरल कर रहे हैं। जो आजकल हर किसी के मोबाइल पर आ रहा है। उससे हैकर्स मोबाइल को हैक करके डेटा चोरी कर रहे हैं। बैंक खाते में सेंध लगा रहे हैं। रायपुर पुलिस ने वाट्सएप पिंक को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की है कि उसे क्लिक न करें या एप को डाउनलोड भी न करें।
पुलिस ने बताया कि वाट्सएप के नए वर्जन के नाम पर पिंक वाट्सएप का लिंक वायरल किया जा रहा है। लिंक पर क्लिक करने पर मोबाइल का पूरा डेटा हैकर्स तक पहुंच जाएगा। इसमें वाट्सएप की चैट, फाेन काॅल लाॅग, मैसेज और खातों और बैंकिंग संबंधित जानकारी शामिल है। ये कभी भी कहीं भी पब्लिक हाे सकते हैं। ठग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे में वॉट्सएप पिंक के नाम से आए किसी भी तरह के मैसेज पर क्लिक ना करें। वॉट्सएप ने भी वायरल हा़े रहे इस मैसेज पर कहा कि केवल ऑफिशियल वाट्सएप पर ही भराेसा करें।
मैसेज का दावा- गुलाबी बन जाएगा व्हाट्सएप
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लिंक पर क्लिक करने से व्हाट्सएप गुलाबी रंग का हो जाएगा और उसमें नए फीचर्स जुड़ जाएंगे। इसे व्हाट्सएप का ऑफिशियल अपडेट बताया जाता है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘व्हाट्सएप पिंक को लेकर सावधान! एपीके डाउनलोड लिंक के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में वायरस फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।’