ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोपहर बाद मौसम में अचानक करवट ले ली। तेज हवाओं के साथ बौछारें भी पड़ रही हैं। मौसम के इस बदले हुए मिजाज को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही चेतावनी दी थी।
इस इस बदले हुए मौसम के मिजाज को लेकर कहा जा रहा था कि समुद्र में द्रोणिका के प्रभाव के चलते देश के विभिन्न इलाकों में मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा और तेज हवाओं के साथ बारिश भी संभावित हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी में मौसम का यह बदला हुआ मिजाज नजर आया। बीते 2 दिनों से राजधानी में दोपहर बाद बदली छाई रहती थी लेकिन आज बदली के साथ-साथ अचानक रुख बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई।