मानवता की मिशाल पेश करता एक व्यपारी
गरियाबंद – कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर तेज़ी से बढ़ रहा है । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने मौत के तमाम आकड़ों को पर कर रहा है । इस त्रासदी के बीच अस्पताल में कोरोना पॉज़िटिव के अलावा अन्य बीमारियों के लिए जगह नही है ,जिसमे कुछ लोगो के द्वारा कोरोना से जुड़े दवा और मशीनरी सामान की कालाबाजारी कर मुनाफ कमा रहे है तो वही कुछ लोगो के द्वारा मानवता दिखाते हुए ऐसे उपकरण को निर्धन और जरुरतमंद लोगो को निशुल्क बाटा जा रहा है इसमें इस त्रासदी के बीच नगर के व्यापारी व नूर परिवार की जानिब कोरोना पीड़ित गरीब ज़रूरतमंदों जो ख़रीदने में असमर्थ हो उनको निशुल्क ऑक्सीजन स्प्रे केन दे कर अपनी मानवता पेश कर रहे है । कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर में जहाँ एक ओर संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है । बढ़ते मरीज़ों की संख्या ग़रीब ज़रूरतमंद लोगों के लिए भी ऑक्सीजन ऑक्सीजन स्प्रे केन शुल्क दिया जाने से कोविड 19 मरीज़ों के लिए बेहद राहत भरी ख़बर है । इस दौरान नूर फ़र्नीचर के प्रोपराइटर अब्दुल मेमन व अहसन मेमन ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण से हमारा पूरा प्रदेश जूझ रहा है । इस त्रासदी के दौरान अस्पतालों में भी मरीज़ों को ऑक्सीजन नहीं मिलने से लोगों में अफ़रातफ़री के हालात बन रहे है । हमारे परिवार के अनुसार मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया है । कोई भी ज़रूरतमंद जिन्हें ऑक्सीजन स्प्रे की ज़रूरत हो तो वे 9981236622 अब्दुल मेमन 9700222224 अहसन मेमन से सम्पर्क से अपनी शुल्क ऑक्सीजन स्प्रे सेवा का लाभ लिया जा सकता है ।बाहरहाल इस भीषण त्रासदी में पूरा कौम इस रमज़ान मुबारक के महीने मे उपवास रख कर इस बीमारी से पूरे देश को निजात मिले ये दुआ भी कर रहे हैं ।