रायपुर । छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर से लगे हुए भैसमा में बुधवार सुबह करीब 4 बजे अविभाजित मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, हरीश की पत्नी सुमित्रा कंवर और चार साल की बेटी आशी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना को किस ने और किस मकसद से अंजाम दिया ये साफ नहीं हो सका है। वहीं एसपी ने कहा है कि पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, आज ही खुलासा हो जाएगा।
बताया गया कि हरीश के बड़े भाई हरभजन कंवर सुबह परिवार के साथ टहलने के लिए हर दिन निकलते हैं और आज भी तड़के करीब 4 बजे निकल गए थे। इसके बाद घर में हरीश और पत्नी सुमित्रा व पुत्री आशी 5 वर्ष रह गए।
हत्यारों ने इसी बीच धारदार हथियार से हत्या को अंजाम दिया व भाग निकले। हरभजन व अन्य लोग जब घर लौटे तब उन्हें हत्या का पता चलते ही कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस के अधिकारी मातहतों, डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पहुंच गए हैं। स्व. हरीश कंवर पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के भतीजे और कोरबा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर के छोटे भाई थे।
मां के सामने बेटे को मारा
घटना की जानकारी मिलते ही डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस की टीम पहुंची हुई है। यह वारदात भैंसमा इलाके में रह रहे कंवर परिवार के घर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, कोरबा में कंवर परिवार अब भी सक्रिय तौर पर राजनीति से जुड़ा है। अब तक हुई जांच में पता चला है कि जब हमलावरों ने तीनों की जान ली तो हरीश की मां वहीं मौजूद थी। उसने अपनी आंखों से सब कुछ देखा, इसके बाद हमलावर भाग गए।