सुकमा। नक्सलियों ने बीजापुर में हेलीकाप्टर से बमबारी करने का आरोप लगाया है, नक्सलियों की स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी किया। बीजापुर के पामेड़ इलाक़े में आसमान से बमबारी का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने बम से हुए गड्डे व मलबों की तस्वीर भी जारी की है, नक्सलियों की पीएलजीए द्वारा जगह बदलकर बड़े ख़तरे को टालने की बात कही। 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलिकॉप्टर से बमबारी का आरोप लगाया है।
बता दें कि बीते 3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम में नक्सलियों ने हमला कर सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। इस घटना में सुरक्षाबलों के 22 जवान शहीद हुए थे, वहीं 5 नक्सली मारे गए थे, इस दौरान नक्सलियों ने एक जवान को अगवा भी कर लिया था और पांच दिनों बाद मध्यस्थता के बाद जवान को जन अदालत लगाकर मध्यस्थों के हवाले कर दिया था।
इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अगले ही दिन दौरा किया था और बस्तर में ही कई जगहों पर मीटिंग लेकर नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि हम नक्सलियों से अब आर पार की लड़ाई करेंगे, जवानों का खून बर्बाद नहीं जाएगा। हम इसका बदला लेकर रहेंगे और इस लड़ाई को इसके परिणाम तक ले जाएंगे। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई उसी रणनीति का हिस्सा है। बहरहाल इस मामले में सुरक्षाबलों से जानकारी आना अभी शेष है।