रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम के महापौर और निगम आयुक्त की वर्चुअल बैठक में महापौर निधि और पार्षद निधि को कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्था में खर्च करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री बघेल ने बाहर से आने वाले श्रमिको एवं लोगों की कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था के निर्देश दिये। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एवं राज्य के सीमावर्ती चेक पोस्ट पर कोरोना टेस्टिंग टीम तैनात करने के निर्देश दिये। राज्य की सीमाओं में शत प्रतिशत कोरोना की जांच के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर में बढ़ रहे संक्रमण पर चिंता जताते हुए उचित उपाय के निर्देश दिए है।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में भड़के सीएम भूपेश बघेल
राजनंदगाँव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था पर भड़के सीएम भूपेश बघेल, व्यवस्था पर नाराज़गी व्यक्त कर शीघ्र सुधार करने दिए निर्देश, लोगों के हितों के लिए तत्काल व्यवस्था बहाल करने को कहा, नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की समीक्षा में भी भड़के सीएम बघेल।
भिलाई स्टील प्लांट द्वारा CSR मद से सहयोग नहीं करने पर अधिकारियों को दिए निर्देश।
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कोरोना नियंत्रण एवम उपचार की व्यवस्था में आवश्यक सहयोग लेने के निर्देश दिए।
लॉक डाउन के दौरान फल सब्जी की सुविधा
राज्य के सभी नगर निगम में लॉकडाउन के दौरान सभी वार्ड एवं कॉलोनियों में सब्जी के साथ साथ फल की डोर टू डोर उपलब्धता सुनिश्चित की जाने के भी निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लै, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. और विभिन्न नगर निगमों के महापौर एवं आयुक्त शामिल हुए ।