ग्रैंड न्यूज, रायपुर। राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना की चपेट में आने वाले लोग बड़ी तादाद में बुरी तरह से संक्रमित होकर दम तोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन पर यदि गौर किया जाए तो यह बात स्पष्ट हो जाती है कि अब हो रही ज्यादातर मौतें सीधे तौर पर कोरोना की वजह से हैं।
पूर्व के आंकड़े यह बताते हैं कि कोरोना की चपेट में आए ऐसे लोगों की मौत से ज्यादा हो रही थी जो लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित थे। लेकिन अब यह आंकड़ा कमजोर पड़ गया है तो दूसरी तरफ सीधे-सीधे कोरोना इन मौतों की वजह बन गया है।
READ ALSO : BREAKING NEWS : देश में LOCK DOWN पर… PM मोदी ने… स्पष्ट की रणनीति
छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर किस हद तक घातक है इसका अनुमान केवल इन आंकड़ों को देखकर ही लगाया जा सकता है। प्रदेश में लगातार प्रतिदिन 15,000 से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं तो वही मौतों की तादाद 200 के करीब पहुंच चुकी है। बीते 3 दिनों से होने वाली मौतों का आंकड़ा 180 के पार का है जो किसी भी मायने में सहज नजर नहीं आता।
READ ALSO : BREAKING NEWS : CM बघेल ने की बड़ी घोषणा… युवा वर्ग को मिलेगा फायदा… पढ़िये पूरी खबर
कोरोना की वजह से बिगड़े हुए हालात पर नियंत्रण पाने के लिए ही राजधानी रायपुर से लेकर 22 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ कोरबा और जशपुर की स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है। बिगड़े हुए हालातों से उबरने के लिए प्रदेश की जनता का संयम सबसे ज्यादा जरूरी है।
लॉकडाउन लगाने का उद्देश्य प्रदेश की जनता को किसी भी तरह से संक्रमण की चपेट में आने से बचाना है। अब वह वक्त है जिसमें प्रदेश की जनता को अपनी समझदारी का परिचय देना है और प्रदेश को लॉकडाउन से मुक्त