रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके रोकथाम, रेमडेसिविर दवाई की आपूर्ति, राज्य के भीतर वितरण, स्वास्थ्य विभाग और जिला कलेक्टरों के साथ समन्वय के लिए आईएएस हिमशिखर गुप्ता को राज्य नोडल अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर यह महत्वपूर्ण नियुक्ति है।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की ज़िलों में आपूर्ति के लिए सरकार ने अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी है. ज़िला कलेक्टरों के साथ समन्वय बनाकर आपूर्ति बहाल करेंगे. हैदराबाद और मुंबई में पहले से नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय कर राज्य के भीतर वितरण सुनिश्चित करेंगे.
बता दें कि प्रदेश में रेमडेशिविर की भारी किल्लत है. अस्पताल और मर्चुरी के बाहर लोग भटक रहे हैं. रोजाना अंबेडकर अस्पताल के बाहर लंबी लाइन लग रही है. मरीज के परिजनों का बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि रेमडेशिविर की कालाबाजारी हो रही है. सरकारी अस्पताल के सरकारी मेडिकल पर लोगों का ताला लगा हुआ है. मेडिकल के बाहर लोग रतजगा कर रहे है. सरकारी सिस्टम के आगे लोग बेबस और लाचार हैं.