ग्रैंड न्यूज, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी प्रेषित की है। इस चिट्ठी में सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री से वैक्सीनेशन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है। बता दें कि पीएम मोदी ने देश में 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीनेट किए जाने की घोषणा की है। इस संदर्भ में पहला प्रस्ताव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही पीएम मोदी को ट्वीट कर दिया था जिस पर पीएम मोदी ने अमल किया है।
उल्लेखनीय है कि देश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेट किए जाने का निर्णय प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है। लेकिन इस उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकारों को खर्च वहन करने की इजाजत देते हुए वैक्सीनेशन को मुफ्त किए जाने की बात भी शामिल की थी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से प्रभावित लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सभी के लिए कोरोना वैक्सीन को फ्री कर दिया है। शासकीय संस्थानों में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीनेशन का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। वहीं निजी अस्पतालों व वैक्सीनेशन सेंटरों में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर भी वैक्सीनेशन का लाभ लिया जा सकता है।
इन तमाम विषयों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पीएम मोदी को एक चिट्ठी प्रेषित की है। इस चिट्ठी के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सीन को लेकर कुछ आवश्यक जानकारियां मांगी है।