महाराष्ट्र। कोरोना वायरस देश में अब विकराल रूप ले चुका है. कोरोना मरीजों का दायरा बढ़ता जा रहा है. देश में आज (गुरुवार) रिकॉर्ड कोरोना केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3.14 लाख पॉजिटिव केस (Positive Case) मामले सामने आए हैं, जबकि 2104 मरीजों की कोविड महामारी ने जान ले ली है.
महाराष्ट्र में 62 हजार से ज्यादा ठीक
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं और पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 67,013 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 62,298 मरीज ठीक भी हुए हैं हालांकि 568 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में आज रात 8 बजे से सख्त पाबंदी लगाई गई है जो 1 मई तक जारी रहेगी.
एक तरफ कोरोना का बढ़ता आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है, वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी हो रही है. इन सबके बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि 21 अप्रैल तक देशभर में 27,27,05,103 सैंपल की कोरोना के लिए जांच की गई है. इनमें से बुधवार को 16,51,711 सैंपल का परीक्षण किया गया. जानें देशभर में क्या है कोरोना की स्थिति.