सक्ती। नगर में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में है। नगर मे नगरपालिका वाहनों के भोपू घूम घूम के इस महामारी से बचाव के लिए टिकाकरण की समझाइश दे रहें है। विदित हो कि नगर का एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र खामियों का पुलिंदा है। जहां डाक्टरों के टोटे पड़े हुए है। ऐसे में इस महामारी से लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधनों की नगरपालिका अध्यक्ष सुषमा जयसवाल ने सुध ली, जैसे कि देशभर के विशेषज्ञ डाक्टरों का मानना है कि इस महामारी से जूझ रहे रोगियों का आक्सीजन लेवल कम हो जाता है। उन्होंने आक्सीजन की नितांत आवश्यकता होती है।
नगरपालिका अध्यक्ष ने इन बातों को गंभीरता से लेते हुए अपने पति त्रिलोकचंद जयसवाल की औद्योगिक संस्थान से 70 नग आक्सीजन सिलेंडर दिए। इस मौके पर सक्ती एसडीएम बीस मरकाम ब्लाक मेडिकल आफिसर अनिल कुमार चौधरी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष त्रिलोकचंद जयसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल, गिरधर जयसवाल,पिन्टु ठाकुर,भाई महबूब खान सहित समाजसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।