ग्रैंड न्यूज, रायपुर। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच लापरवाही भी सामने आ रही है। तो आपदा को अवसर बनाने में भी निजी अस्पताल किसी तरह की कमी नहीं कर रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के सख्त आदेश के बावजूद मनमाने तरीके से कोरोना के उपचार के नाम पर उगाही जारी है। इसी क्रम में राजनांदगांव के मेडिकल काॅलेज में अव्यवस्था के मामले में सीएम भूपेश ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर राजधानी में एक अस्पताल पर 15 हजार का जुर्माना ठोका है।
जानकारी के अनुसार मोवा स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर नगर निगम की टीम ने 15 हजार का जुर्माना ठोका है। मेडिकल वेस्ट सही तरीके से डिस्पोजल नहीं करने के मामले में नगर निगम की टीम ने यह जुर्माना लगाया है। नगर निगम जोन क्रमांक 9 के कमीश्नर ने यह कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ग्रैंड न्यूज को एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें कोरोना के उपचार के लिए 3:50 लाख के पैकेज की बात सामने आई थी। ग्रैंड न्यूज ने उस खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था। लेकिन जिम्मेदारों ने अभी तक उस मामले को लेकर किसी तरह की पहल नहीं की है जिसकी वजह से उगाही का खेल धड़ल्ले से जारी है।
इधर राजनांदगांव मेडिकल काॅलेज में बदइंतजामी के मामले में सीएम भूपेश ने अस्पताल अधीक्षक हटाने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल अधीक्षक का हटाने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ते हालात और संक्रमण के साथ में मौतों के बढ़ते आंकड़े की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माथे पर शिकन स्वाभाविक है। प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का क्रम जारी भी है लेकिन नतीजे सिफर साबित हो रहे हैं।