पखांजुरः छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल ने माओवादी आए दिन बड़ी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश में लगातार नजर आते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य किसी भी हाल में सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाना ही होता है। इसके अलावा विकास कार्यों को बाधित करना और बस्तर की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना इनका परम ध्येय है।
इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि नक्सलियों ने पुलिस थाने को टारगेट करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि नक्सली पुलिस थाने में बड़ी घटना को अंजाम देने की काशिश की है। नक्सलियों ने गट्ट पुलिस थाने को राॅकेट लाॅन्चर से हमला किया है। हांलकि की राॅकेट लाॅन्चर नहीं फटा, जिसकी वजह से बड़ी घटना टल गई।
माना जा रहा है कि बीते दिनों सुरक्षाबलों ने ड्रोन के माध्यम से नक्सलियों को टारगेट कर किस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक किया था, उसी बात का बदला लेने की एक कोशिश माओवादियों ने की है। लेकिन उनका सधा हुआ निशाना असफल साबित हो गया।
जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस नक्सलियों ने गढ़चिरौली के गट्टा पुलिस थाना में हमला किया। नक्सलियों ने राॅकेट लाॅन्चर से थाने को निशाना बनाया। वहीं लाॅन्चर के नहीं फटने से बड़ी घटना टल गई।
नक्सलियों की इस हरकत पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसके बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही मीडिया को बयान देगी।