पटना। दानापुर के पीपापुल से बड़ी खबर आ रही है। यात्रियों से भरी एक पिकअप सवारी गाड़ी गंगा नदी में गिर गई है। पिकअप पर करीब 25 लोग सवार थे। उनमें से नौ लोगों के शव निकाले गए हैं। बाकी लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। घटना के बाद मौके पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है। हर तरफ चीख और पुकार मची है। मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, जेसीबी की मदद से गंगा नदी में डूबी सवारी गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है। स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की मदद से गंगा नदी से नौ शवों को भी निकाला गया है। अन्य शव को निकालने की कवायद जारी है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। घटनास्थल पर दानापुर विधायक रीतलाल यादव भी मौजूद हैं। वही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीपा पुल का निर्माण ही ठेकेदारों ने गलत तरीके से किया है। चढ़ाई की वजह से यहां गाड़ियां हमेशा फिसल जाती है। गांगा नदी में जीप गिरने के बाद स्थानीय लोग हंगामा कर रहे हैं। जीप में सवार सभी अकिलपुर के रहनेवाले हैं।
मृतकों में 75 वर्षीय रमाकांत सिंह, 75 वर्षीय अनुराधा देवी, 65 वर्षीय सरोजा देवी, 60 वर्षीय गीता देवी, 50 वर्षीय अरविंद सिंह, 8 वर्षीय आशीष, 12 वर्षीय एक बच्चा और 14 वर्षीय एक बच्ची शामिल हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही पिकअप को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
शादी समारोह से लौट रहे थे लोग
गौरतलब है कि सवारी गाड़ी पर 25 लोग सवार थे। सभी शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी सवारी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पीपापुल के रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा में समा गई। सवारी गाड़ी की छत पर जो लोग सवार थे, उन्होंने किसी तरह अपनी जान तो बचाई, लेकिन जीप के अंदर बैठे लोग गंगा में डूब गए।