ग्रैंड न्यूज, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक जारी है जो कोरोना की दूसरी लहर की सबसे ज्यादा चपेट में है। इस बड़ी बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं। इस बैठक में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालात, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान सहित संबंधित अन्य विषय को लेकर चर्चा की जा रही है। इस चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि जिस दर पर केंद्र को वैक्सीन उपलब्ध हो रहा है राज्यों को भी उसी दर पर उपलब्ध कराया जाए।
विदित है कि 1 मई से पूरे देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेट किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस टीकाकरण अभियान के लिए राज्यों को अपने मद से खर्च वहन करने कहा है। बता दें कि केंद्र को वैक्सीन की कीमत डेढ़ सौ रुपया अदा करना पड़ रहा है तो राज्यों को इसके लिए 400 रुपये चुकाने होंगे।
Ioइसी विषय को लेकर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस कीमत पर केंद्र को वैक्सीन उपलब्ध हो रहा है उसी कीमत पर राज्यों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को प्रदेशवासियों के लिए बिल्कुल मुफ्त करार दिया है। उनकी इस घोषणा से प्रदेश के युवाओं को मुफ्त में कोरोना से बचाव के टीकाकरण का लाभ मिल पाएगा।
बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या रुख होगा यह बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।