ग्रैंड न्यूज, मुम्बई। कोरोना काल के बीच अस्पतालों में आग लगने का मामला थम नहीं रहा है। एक के बाद एक बड़े हादसे हो रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि मुंबई के वल्लभ अस्पताल में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में 13 कोरोना मरीजों की जलकर मौत हो गई है। घटना मुंबई कि विरार स्थित वल्लभ अस्पताल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सवा तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगी है। काफी देर बाद साढ़े पांच बजे आग पर काबू पाया गया। मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हुए है। आपकों बता दें कि हाॅस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था। जहां उनकी आग लगने से जलकर मौत हो गई। बाकी मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। ऑक्सीजन टैंक में लीकेज की वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप पड़ गई थी। इससे अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों की मौत हो गई थी। ये मरीज वेंटिलेटर पर थे।
नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में जिस वक्त ये हादसा हुआ था, उस समय 170 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। हादसे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे। साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिए जाने का ऐलान किया था।