नई दिल्ली । संगीतकार श्रवण का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया हैl वह कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस चपेट में आ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl अब कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि संगीतकार श्रवण का निधन हो गया हैl उनका निधन कोरोना की वजह से हुआ हैl यह संगीत जगत के लिए बहुत ही बुरी खबर हैl श्रवण के निधन पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुख और शोक जताया है।
कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। रहेजा हॉस्पिटल की डॉ. कीर्ति भूषण ने यह खबर कन्फर्म कर दी है। डॉ. भूषण ने कहा- श्रवण का निधन रात 9:30 बजे हुआ। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वे इस मुसीबत से उबर नहीं सके। श्रवण की मौत की वजह कोविड संक्रमण के कारण हुआ कार्डियोमायोपैथी था, जिसके कारण उन्हें पल्मोनरी एडिमा और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया था।
सुरों से सजाया था नाइंटीज का दौर
श्रवण बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार थे। उन्होंने संगीतकार नदीम के साथ मिलकर कई फिल्मों में बेहतरीन संगीत देकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। नदीम-श्रवण की जोड़ी 90 के दशक की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। दोनों की जोड़ी ने पहली बार 1977 में भोजपुरी फिल्म ‘दंगल’ के लिए म्यूजिक दिया था।
जिसमें इनका कंपोज किया गाना ‘काशी हिले पटना हिले’ काफी हिट साबित हुआ था। इसके बाद दोनों ने पहली बार बॉलीवुड फिल्म ‘जीना सीख लिया’ के लिए संगीत दिया लेकिन दोनों को सक्सेस मिली फिल्म ‘आशिकी’ में दिए संगीत के कारण जो कि बेहद हिट साबित हुई।
गुलशन कुमार के मर्डर में फंसे नदीम तो टूट गई जोड़ी
नदीम के गुलशन कुमार मर्डर केस में नाम सामने आने के बाद नदीम इंग्लैंड भाग गए। 2002 में एक भारतीय कोर्ट ने सबूत ना होने की वजह से उनके खिलाफ हत्या में शामिल होने के केस को रद्द कर दिया गया लेकिन उनकी गिरफ्तारी के वारंट को वापस नहीं लिया गया जिसके कारण नदीम आज भी परेशान हैं। बाद ही श्रवण से उनकी जोड़ी टूट गई और फिर 2005 में आई ‘दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर’ के बाद किसी फिल्म में साथ संगीत नहीं दिया।
समीर बोले मेरा दोस्त चला गया
समीर अंजान ने भावुक होकर बताया- “मेरा दोस्त चला गया। मेरे बोल को संगीत देने वाला उनको लोगों के दिलों तक पहुंचाने वाला संगीतकार चला गया। इतनी जल्दी क्या थी भाई। ईश्वर आपको श्री-चरणों में स्थान दें। भाभी जी और बच्चों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”