दुर्ग। विश्व धरती दिवस के उपलक्ष्य मे दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में वेदांता द्वारा चलाये जा रहे 101 नन्दघर में हुमाना पीपूल टू पीपूल इंडिया के कार्यकर्ताओ के तरफ से धरती दिवस पर फोन के माध्यम से पाटन ब्लॉक के सभी नन्दघरो में आने वाले बच्चो के माता पिता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बात की, और बच्चों को प्रेरित किया कि वे घर पर रहकर ही धरती दिवस मानते हुए अपने नन्हे- नन्हे हाथो से कुछ पप्रेरणादायक चित्र बनाये।
नन्दघर की पूरी टीम के तरफ से की गई ये कोशिश बहुत कामयाब रही। नन्दघर में आने वाले लगभग सभी बच्चों ने खूब ऊर्जावान होकर इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया। बहुत छोटे बच्चों ने अलग -अलग प्रकार के चित्र बनाकर दिखाया, जैसे पेड़ लगाना , पानी को बचना, धरती माता को बचाने , वायु प्रदूषण को रोकने के तरीकों को अपने चित्रों में उकेरा गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने जिस उत्सुकता से हिस्सा लिया उससे ये साबित होता है कि ये नन्हे बच्चे सही मार्गदर्शन पाने पर बड़ा से बड़ा कार्य सम्पन्न कर सकते है। आज इन बच्चों के द्वारा बहुत ही सहज तरीके के धरती दिवस मनाया गया। हुमाना के सभी कार्यकर्ताओ और आंगनवाडी कार्यकर्ता की सहभागिता से ये कार्यक्रम सम्प्पन हुआ |