रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश और देश में इस वक्त सबसे ज्यादा यदि डिमांड किसी चीज की है तो वह ऑक्सीजन और दूसरा रेमडेसिविर इंजेक्शन है। कोरोना मरीजों की सेहत और जिंदगी दोनों ही इन दोनों चीजों पर मानो निर्भर हो गई है। जिसकी वजह से पूरे देश में इस समय इन दोनों ही चीजों की किल्लत रह रह कर सामने आ रही है तो आपूर्ति को लेकर बाधाएं भी निर्मित हो रही हैं।
छत्तीसगढ़ में हालात यह है कि इस जीवनदायिनी रेमदेसिविर इंजेक्शन के लिए लोग मुंह मांगी कीमत तक अदा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जिनके पास यह इंजेक्शन है वे आपदा को अवसर बनाकर उगाही करने में लगे हुए हैं। शासन की बात की जाए तो उनके नजरिए से यह कानूनी अपराध है इसके बावजूद भी लोगों को किसी बात का खौफ नहीं है।
फिलहाल इस बात का शुक्र बनाया जा सकता है कि शुक्रवार सुबह रेमडेसिविर के 15,000 वायल्स हवाई मार्ग के जरिए रायपुर पहुंचे हैं। सीजीएमएससी के जरिए जरूरतमंद मरीजों के लिए इनकी तत्काल प्रदेश के अस्पतालों में आपूर्ति की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर एयरपोर्ट पर रेमडेसिविर के इंजेक्शन की खेप पहुंचने की तस्वीर जारी करते हुए ट्वीट किया कि 15 हजार रेमडेसिविर के वायल्स रायपुर पहुंच गए हैं। सीजीएमएससी के गोदाम में ले जाने के बाद इनकी गिनती और स्टोरेज किया जाएगा, जहां से कोरोना मरीजों के लिए तत्काल अस्पतालों को भेजा जाएगा।
Earlier this morning 15,000 vials of Remsdesivir have reached Raipur airport. It has been sent to CGMSC godown for counting and storage. Distribution of the same will follow immediately, later in the day. pic.twitter.com/uyKAtnUXIt
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 23, 2021
इसके बावजूद भी सवाल यह है कि आखिर कर यह 15 हजार इंजेक्शन आखिर कितने लोगों के लिए पूरा हो पाएगा, कितनों को राहत मिल पाएगी और कितनों को फिर इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि प्रदेश में इस वक्त सवा लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इनमें से ज्यादातर लोग बुरी तरह से कोरोना की चपेट में है जिन्हें हर दिन कम से कम एक इंजेक्शन हर हाल में चाहिए।