नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. कोई दवाओं के अभाव में, तो कोई ऑक्सीजन की कमी से मर रहा है. इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. कोरोना के इलाज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने जायडस कैडिला की ‘विराफिन’ (Virafin) दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.
विराफिन खाने से 7 दिन में रिपोर्ट निगेटिव!
दवा कंपनी जायडस का दावा है कि विराफिन के इस्तेमाल के बाद 7 दिन में 91.15 फीसदी कोरोना संक्रमितों का आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है. इस एंटी वायरस दवा के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत मिलती है. उन्हें कोरोना से लड़ने में ताकत भी आती है. बीमारी के एडवांस स्टेज में होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकता है.