- प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते तीन मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इसके चलते एक बार फिर पुलिसकर्मियों के कंधे पर फिर नई जिम्मेदारी आ गई है, जिसे वो बखूबी निभाने में लगे हुए है । साथ ही कोरोना वॉरियर्स के रूप में मिसाल कायम कर रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक कोतवाली थाने का है। यहां बुधवार को थाने में ही मंगल गीत गूंजे। हल्दी की स्स्में निभाई गई। दरअसल यहां इस थाने में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल लड़की आशा रोत की शादी 30 अप्रैल को होनी है। शहर में लॉकडाउन लगा है, इसलिए उसे छुट्टी नहीं मिली, लिहाजा उसकी हल्दी की रस्मे थाने में ही निभाई गई।
बताया जा रहा है कि 30 तारीख को आशा की शादी से पहले हल्दी की रस्म होनी थी। लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली, इसलिए थाने के पुलिसकर्मियों ने ही परिवार के रूप में जिम्मेदारी निभाते हुए हल्दी की रस्म पूरी की। यहां सहकर्मी पुलिस वालों ने ही आशा की हल्दी की रस्म निभाने के लिए तैयारी की। वहीं इसे खास बनाने में कोई कोर नहीं छोड़ी।