रायपुर। राजधानी में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के चलते लॉक डाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है । 9 अप्रैल से लगा लॉकडाउन अब तीसरी बार बढ़ाया गया है । ऐसे में जिला प्रशासन ने आमजनों को राहत देते हुए रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं से संबंधित दुकानों के लिए समय सीमा निर्धारित करते हुए नियमबद्ध तरीके वस्तु वितरण करने की अनुमति दी है ।
इसी बीच राजधानी में बाहर के खाने के शौकीन लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है की ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी को अब जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है । यानी अब आप घर बैठे बाहर से भोजन का आनंद ले सकेंगे
आपको बता दें इसमें भी समय सीमा का निर्धारण किया है जो कि सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही अनुमति होगी ।