रायपुर। कांग्रेस सरकार के कारण राज्य में उत्पन्न कोरोना संबंधित अव्यवस्थाओं के विरोध में ,भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा आज एक दिवसीय धरना दिया गया। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रामविचार नेताम व पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने मौलश्री विहार स्थित रमन सिंह जी के निवास पर,
पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी ने अपने शंकर नगर निवास स्थान के बाहर, भाजपा रायपुर सांसद सुनील सोनी , भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व पूर्व विधायक देवजी पटेल ने संसदीय कार्यालय में, एवं रायपुर जिला के समस्त पदाधिकारी गण, मंडल अध्यक्ष ,पार्षद गण मोर्चा ,प्रकोष्ठ के संयोजक सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने निवास के बाहर धरना दिया।
इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की अव्यवस्था का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ में अस्पतालों में जगह नहीं है ,वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है ,ऑक्सीजन सरकार उपलब्ध नहीं करा रही है, और सरकार मृतकों का भी सम्मान न कर कचरा गाड़ी में ढोकर उनका अंतिम संस्कार कर रही है। ऐसी सोई सरकार को जागृत करने के लिए आज भाजपा प्रदेश भर में धरने पर बैठी है।
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा की निर्णय लेने में असक्षम सरकार को बताना चाहिए कि वह व्यवस्था संभाल सकती है या नहीं । यह सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए कलेक्टरो को आगे करके कार्य कर रही है और भयभीत जनता को सांत्वना देने के बजाय आपसी मनमुटाव में लगी है।
जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ होगा। सरकार उनकी तैयारियों पर ध्यान दें । बेवजह की बयानबाजी और राजनीति ना करें। अन्यथा यह राज्य टीकाकरण में पिछड़ जाएगा और आप अपने आदत अनुसार केंद्र पर दोषारोपण करेंगे।
राज्य सरकार के खिलाफ धरने में जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर , ओंकार बैस ,सत्यम दुबा,केदार गुप्ता बजरंग खंडेलवाल, मीनल चौबे, सूर्यकांत राठौड़, मृत्युंजय दुबे, गोपी साहू, अमरजीत छाबड़ा, अकबर अली, अनुराग अग्रवाल , अमित मैसेरी, हरीश ठाकुर, राजकुमार राठी, श्यामा चक्रवर्ती, जितेंदर धुरंधर, अनूप खेलकर, सालिक सिंह ठाकुर ,महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी ,अनिल सोनकर, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सुनील चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी ,तोषण साहू, कचरू साहू के साथ जिलों के कार्यकर्ताओं ने अपने निवास के सामने इस निकम्मी सरकार के खिलाफ धरना दिया।