रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सियासत गरमाने लगी है। प्रदेश भर में भाजपा नेताओं ने आज अपने निवास के बाहर धरना दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी लाखे नगर मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा और भाजयुमो मंंडल महामन्त्री प्रशांत शर्मा ने कहा कि हम सरकार को जगाने धरने पर बैठे हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि शराब में जो सेस लगाया है उसका पैसा कहा गया। सरकार इसे खर्च क्यों नहीं कर रही है। सरकार लॉकडाउन लगातार बार बार बढ़ा कर आम जनता को मुश्किल में डाल रही है ।
प्रशांत ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मेडिकल सुविधाओं को यदि सुचारू रूप से संचालन करने में असमर्थ है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तत्काल रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए ।
उन्होंने बड़ी तादाद में आयोजित किए गए क्रिकेट मैच में बांटे गए फ़्री पास को लेकर भी तंज कसते हुए पूछा कि सरकार ने फ़्री में क्रिकेट दिखाने के चक्कर में छत्तीसगढ़ की जनता को मौत के मुंह में धकेल दिया ।
इस दौरान मंडल के जय शर्मा भी उपस्थित रहे ।