ग्रैंड न्यूज, बीजापुर। 3 दिनों पहले अगवा किए गए एएसआई की माओवादियों ने हत्या कर दी है। हत्या के बाद एएसआई मुरली ताती के शव को गंगालूर के पेदापारा के पास फेंक दिया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
बता दें कि माओवादियों ने 21 अप्रैल को ASI मुरली ताती को अगवा कर लिया था। ASI की माओवादियों के चंगुल से रिहाई के लिए उसके परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई थी, लेकिन नतीजा सिफर साबित हुआ।
ASI मुरली ताती की रिहाई के लिए स्थानीय स्तर पर एक टीम का गठन ग्रामीणों ने किया था, लेकिन वे नक्सलियों से ASI की रिहाई को लेकर चर्चा के पाते, उससे पहले माओवादियों ने इस घटिया हरकत को अंजाम दे डाला।
विदित है कि कुछ समय पहले माओवादियों ने एम्बुश लगाकर सुरक्षा बल के जवानों पर हमला किया था, जिसमे 22 जवान शहीद हो गए थे। वहीं एक जवान रामेश्वर मानस को अगवा कर लिया गया था। जिसकी रिहाई के लिए माओवादियों ने शासन की ओर से मध्यस्थता करने वाली टीम भेजने की शर्त रखी थी। अंततः सफलता मिली और जवान की रिहाई हो गई थी।
ASI ताती के मामले में भी ऐसी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन प्रयास के अभाव की वजह से उसकी जिंदगी नहीं बच पाई।