ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। महीने भर पहले तक कोरोना और गंभीर बीमारियों के साथ लड़ते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रतिदिन सात से आठ लोगों की मौत हो रही थी। लेकिन बीते 1 सप्ताह के भीतर जो आंकड़े सामने आए हैं वह बेहद ही खौफनाक हैं। 1 दिन में डेढ़ सौ लोगों की मौत से लेकर अब मौत का आंकड़ा 200 के पार हो चुका है। यह खरोंच-खरोंच कर खून निकाल देने वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।
राजधानी रायपुर में ही हर दिन 50 से ज्यादा मौतें हो रहीं हैं। जिसकी सीधी वजह केवल कोरोना है। पूरे प्रदेश की स्थिति पर गौर करें तो यही बात सामने आ रही है कि लगभग मौतें केवल और केवल कोरोना की वजह से ही हो रही है। पहले कोरोना के साथ गंभीर बीमारियों को मौत की वजह बताया जाता था लेकिन अब के समय में कोरोना ही सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक 17291 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है तो 219 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया जिसमें से 57 लोग राजधानी से हैं। प्रतिदिन सामने आ रहे नए संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा ही हो रहा है जिसकी वजह से प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 123000 से ज्यादा हो चुकी है। तो कुल मौतों की संख्या अब 7000 के करीब पहुंच चुकी है।
छत्तीसगढ़ में जितनी ज्यादा संख्या में टेस्ट हो रहे हैं उतनी ही बड़ी तादाद संक्रमित लोगों की पहचान भी होती जा रही है। संक्रमण के बढ़ते स्तर के साथ ही बढ़ती मौतों की संख्या सबसे ज्यादा चिंताजनक है।