सुकमा। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है. मौके से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
तोंगपाल थाने से जिला बल और CRPF 227 की सयुक्त पार्टी सूचना पर सर्चिंग के लिए प्रतापगिरी और कोलेमकोंटा की पहाड़ियों के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच कुछ संदिग्ध जवानों का पीछा कर रहे थे. जब घेराबंदी की गई तो एक संदिग्ध पकड़ा गया. पूछताछ करने पर अपनी पहचान मुया उर्फ मुकेश के रूप में बताई. साथ ही आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी सेक्शन ए सदस्य बताया.
छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सली मुकेश पर 2 लाख का इनाम घोषित है. नक्सली के पास से नक्सली वर्दी, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, 303 रायफल जिंदा कारतूस समेत काफी सामग्री बरामद की गई. वहीं पिछले कई साल से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहा था. साथ ही नक्सलियों के लिए कुकर बम और बूबी ट्रेप में काम करना बताया. पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है.