एसडीएम धनंजय नेताम ने पखांजुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख चिंता जाहिर की ,लोगो से सावधानी बरतने और लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने अपील की ।
पखांजुर एसडीएम धनंजय नेताम ने पखांजुर में कोरोना के बढ़ते आंकड़े के प्रति चिंता जाहिर की है उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की आज की स्थिति में परलकोट / पखांजुर में कुल 632 पॉजिटिव केस समाने आए है जिसमे से 39 संक्रमित मरीज कोविड सेंटर हॉस्पिटल में अपना उपचार करवा रहे है बाकी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग के देखरेख में अपना उपचार करवा रहे है । कोविड के भयावह स्थिति से निपटने के लिए परलकोट के लोगो को जागरूक होने की अत्यंत आवश्यकता है । लोगो को परिवार के उम्र दराज जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक की हो सभी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए सभी उम्र दराज लोगो को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीन लगाकर अन्य लोगो को प्रेरित करना चाहिए । कोरोना के दूसरी लहर में हम टीकाकरण/ वैक्सीनेशन कें जरिये कोरोना के घातक बीमारी के चूनौतीयो का मुकाबला कर सकते है ।एसडीएम धनंजय नेताम ने लोगो से लॉक डाउन का कढ़ाई से पालन करने की अपील करते हुए मास्क की अनिवार्यता पर विशेष जोर दिया हैं