भानुप्रतापपुर शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने प्रेस के माध्यम से कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की और छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम जनता को कोरोना के दूसरे चरण में हो रहे अकाल मौतों एवं अव्यवस्था से जूझना पड़ रहा है विदित हो कि कोरोना के प्रथम चरण के समय ही चिकित्सा विशेषज्ञों ने आगामी समय में कोरोना के व्यापक प्रसार एवं प्रभाव की आशंका देश के प्रधानमंत्री के समक्ष जताई थी एवं केंद्र सरकार को इसके रोकथाम हेतु उपाय सुझाए थे किंतु केंद्र सरकार ने चिकित्सा विशेषज्ञों के विचार को बहुत ही हल्के में लेते हुए देश भर में आगे चलकर कोरो ना से निपटने हेतु कोई व्यापक इंतजाम नहीं किए और ना ही कोई ऐसी दूरगामी नीति बनाई जिससे कोरोना के कारण बर्बाद हो चुकी देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके उल्टा केंद्र में बैठी भाजपा सरकार पूरे देश के अधिकांश राज्यों में जहां भाजपा की सरकारें नहीं थी वहां भाजपा की सरकार बनाने हेतु विधायक खरीदने में व्यस्त रहें एवं सरकार बनाने बिगाड़ने के खेल में व्यस्त रहें। केंद्र का पूरा मंत्रिमंडल एवं भाजपा के नेताओं के द्वारा विभिन्न प्रदेशों में चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे ।वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना काल में प्रदेश की सरकार द्वारा रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट कराया गया जिससे भी कोरोना के उपाय पर पूरी लापरवाही बरती गई जिससे भी प्रदेश में कोरोना के मरीजों में भारी वृद्धि हुई एवं पूरे प्रदेश में सरकारी और निजी चिकित्सालय द्वारा कोरोना मरीज के इलाज हेतु भी गंभीरता नहीं बरता गया। प्रदेश में दवाइयों एवं ऑक्सीजन की कमी हुई जिससे भी अव्यवस्था फैली ।प्रदेश के कई निजी चिकित्सालय द्वारा कोरोना बीमारी के नाम पर खुलेआम मरीजों की जेब में डाक डाला गया ।इस तरह से पूरे देश में कोरो ना के नाम पर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है उस पर रोक लगना चाहिए ।देश के प्रधानमंत्री एवं तमाम प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को समन्वित रूप से ऐसा प्रयास करने चाहिए जिससे देश में कोरोना के मरीजों के संख्या में इजाफा ना हो ।एवं कोरोना मरीजों के समक्ष दवाइयों ,चिकित्सा सुविधाओं की कमी न रहे । एवं देश में जो कोरोना बीमारी से हजारों मौतें हो रही है उस पर विराम लगे।