रायपुर। जिले के राजधानी सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में बीते दिनों आगजनी की घटना की जांच के लिए पहुंची एफएसएल और विधुत विभाग की टीम।
बताया जा रहा है कि एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक टी एल चंद्रा के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच टीम अस्पताल पहुंची है। साथ ही विधुत विभाग के निरीक्षक भी टीम में शामिल है।
जांच टीम पीपीई किट पहनकर अस्पताल के अंदर जाकर जांच कर रही है, FSL टीम ने मौके से करीब 12 सैम्पल भी सीलबंद किये है। टीम ने जानकारी दी कि दोनो विभाग एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट दे देंगे ।
बता दें कि रायपुर के राजधानी अस्पताल में 1हफ्ते पहले आगजनी की घटना हुई थी। जिसमे 6 मरीजों ने अपनी जान गवाई थी। जिसकी जांच के लिए ये दिनों टीम यहाँ पहुची है।वहीं बताया गया कि एक हफ्ते बाद भी स्वास्थ्य विभाग और फायर सेफ्टी की टीम घटनास्थल नही पहुंची है।