नई दिल्ली। सरकार ने देश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सभी बड़े बंदरगाहों पर इनकी ढुलाई करने वाले सभी जहाजों को शुल्क मुक्त कर दिया है। पतन, पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्री मनसुख लाल मंडावीय ने रविवार को ट्वीट कर बताया है कि सभी बड़े बंदरगाहों पर ऑक्सीजन तथा इससे संबंधित उपकरणों की ढुलाई को शुल्क मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बंदरगाह प्रशासन को ऑक्सीजन तथा इससे जुड़े सभी उपकरणों की ढुलाई को प्राथमिकता देने को भी कहा गया है।
गौरतलब है कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए सरकार ने इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी उपाय शुरू कर दिए है। पोत परिवहन मंत्रालय ने भी इसी स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है।