इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में आज दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम को 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एसआरएच और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों ने अपने-अपने पिछले मैचों में जीत दर्ज की है और जीत के ट्रैक पर बने रहने की कोशिश करेंगी। एसआरएच के लिए पिछले मैच में केन विलियमसन खेलने उतरे थे और उनकी टीम में एंट्री करते ही हार का सिलसिला भी टूट गया।
एआरएच ने अपने पहले लगातार तीन मैचों में हार का मुंह देखा, वहीं दिल्ली कैपिटल्स चार मैचों में तीन जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि एसआरएच की बात करें तो टीम प्वॉइंट टेबल में सातवें पायदान पर है। एक और बड़ा सवाल होगा कि क्या अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में खेलने उतरेंगे? अक्षर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उबरकर टीम के बायो बबल में शामिल हो चुके हैं।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद का संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्ध कौल।
दिल्ली कैपिटल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान।