रायपुर। राजधानी रायपुर के सिलतरा से ट्रक में 34.220 टन सरिया लोड कर नागपुर के लिए निकला चालक लापता हो गया। तफ्तीश करने पर ट्रक लवारिस हालत में मिला। हालांकि, उसमें लदा हुआ करीब साढ़े दस टन सरिया गायब था। शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने सरिया बेचकर फरार हुए चालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कर लिया है।
धरसींवा थाना पुलिस के मुताबिक ड्रोलिया इलेक्ट्रोस्टील्स प्रालि सिलतरा के दयानाथ दानी (58) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी से दो मार्च को ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 0477 में 34.220 टन सरिया लोडकर सुफलाम इंफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड नागपुर (महाराष्ट्र) के लिए ड्राइवर जसविंदर सिंह रवाना हुआ था। मगर, वह तय समय पर नागपुर नहीं पहुंचा।
जांच करने पर ट्रक लवारिस हालत में हर्ष हेल्दी फूड और मोर प्राइवेट लिमिटेड की साइट पर खड़ी मिला और ड्राइवर फरार था। ट्रक में लोड सरिया का वजन कराने पर 10.580 टन सरिया कम पाया गया। मूलत: पंजाब के गुरदासपुर जिले के ग्राम भाम तहसील बटाला निवासी ड्राइवर जसविंदर सिंह सरिया को बीच रास्ते में किसी को बेचकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
शिकायत पर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ धारा 407 के तहत अपराध कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ट्रक मनदीप सिंह का बताया जा रहा है। बताते चलें कि इन दिनों रायपुर जिले में लॉक डाउन होने की वजह से और पुलिस के हर चौक-चौराहों में मौजूद होने की वजह से अन्य अपराधों में तो कमी दर्ज की गई है, लेकिन चोरी की घटनाएं जरूर बढ़ गई हैं।