रायपुर। प्रदेश में कोरोना के हाहाकार के बीच कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी पूरी गति से जारी है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज लेकर प्रदेशवासियों को संदेश दिया है कि यह भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक है। आज इसी कड़ी में राजधानी रायपुर की मशहूर ब्यूटीशियन मीनाक्षी टूटेजा ने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।
राजधानी में महिलाओं के बीच लोकप्रिय ब्यूटीशियन मीनाक्षी टूटेजा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी प्रख्यात है। आज उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति अस्पताल जाकर कोरोना का पहला टीका लगवाया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश वासीयों से टीका लगवाने की अपील की। श्रीमती टूटेजा ने प्रदेशभर की महिलाओं से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं और बिना किसी भ्रम या भ्रांति के टीकाकरण का लाभ लें।
इसके साथ ही उन्होने देश के साथ ही प्रदेश में शुरु होने वाले वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए भी अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक के सभी लोग नियमों के तहत वैक्सीनेशन कार्यक्रम का हिस्सा बने और वैक्सीनेट होकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अहम भूमिका निभाएं।