रायपुर । देशभर में ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम मचा है। मामला कोर्ट तक पहुंचा और चौतरफा आलोचना हुई तो अब केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। पीएम केयर फंड ने इस बार देश भर में 551 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने काे अनुमति दी है। इस साल की शुरुआत में देश भर में 162 PSA मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के लिए 201.58 करोड़ रुपये जारी किये गये थे।
छत्तीसगढ़ में 14 जिलों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में PSA (प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन) मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है। यह प्लांट पीएम केयर फंड की रकम से लगाये जाने हैं।
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि छत्तीसगढ़ में ये ऑक्सीजन प्लांट बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जशपुर, कांकेर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव जिलों में लगाया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के तहत पीएम केयर्स फंड ने देश भर के सरकारी अस्पतालों में PSA मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के लिये धन आवंटन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री ने इन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इन संयंत्रों से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी। यह संयंत्र जिला मुख्यालयों पर चिन्हित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाने हैं। संयंत्र के लिये जरूरी उपकरणों की खरीद प्रक्रिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से पूरी की जानी है।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत की भी खबरें लगातार सामने आ रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा।