ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलेक्टर डाॅ एस भारतीदासन ने आज बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर रायपुर ने निजी अस्पतालों की मनमानी और जीवनरक्षक दवाईयों की कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए यह फैसला लिया है। उन्होंने मोबाइल नंबर 86002 70023 शिकायतकर्ताओं के लिए जारी करते हुए अपील की है कि यदि इस तरह का कोई मामला सामने आता है, तो बस एक काॅल करने की आवश्यकता है, उसके बाद तत्काल कार्रवाई होगी।
READ MORE : BIG NEWS : कोरोना मामले पर हाईकोर्ट ने दी दखल… सरकार को दिया यह निर्देश… पढ़िए पूरी खबर
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के निजी अस्पतालों में बगैर सुविधाओं के केवल उपचार की आड़ लेकर एक तरफ जहां मनमाने तरीके से उगाही हो रही है, तो दूसरी तरफ मरीज के परिजनों को दवाईयों, शव सहित अन्य मामलों के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंच चुकी है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इस पर ध्यान देते हुए कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन ने आज अहम निर्णय लिया है और शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी कर दिया है।
READ MORE : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला… कहा- तलाकशुदा पत्नी को मेंटेनेंस का अधिकार नहीं
जानकारी के मुताबिक जारी इस नंबर पर किसी भी तरह की कालाबाजारी से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। चाहे मामला किसी अस्पताल में मनमानी उगाही का हो, सब्जी-तरकारी के नाम पर अवैध वसूली का हो या फिर दवाईयों की आड़ में मुनाफाखोरी करने का हो।