आईपीएल 2021 में सोमवार को मौजूदा आईपीएल सीजन की अब तक की सबसे फिसड्डी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) और प्वॉइंट टेबल में नंबर पांच पर काबिज पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा। कोलकाता टूर्नामेंट में बने रहने के लिए सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला आईपीएल 2021 का 21वां मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगा। यहां से हालांकि केकेआर के लिए मौके थोड़े कम हैं, क्योंकि वह अभी तक एक मैच जीतकर महज दो प्वॉइंट्स के साथ सबसे निचले पायदान पर है और यह मैच हारने के बाद उसका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा। वहीं पंजाब अगर हार भी जाता है तो वह प्वॉइंट्स की तुलना में कोलकाता के बराबर ही होगा और कम अंतर से हार की स्थिति में उसकी नेट रन रेट भी कोलकाता से बेहतर ही होगी।
पंजाब जहां पिछले मुकाबले में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को हरा कर आ रहा है तो वहीं कोलकाता संघर्ष कर रही टीम राजस्थान से हार कर आ रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने को लेकर भले ही खिलाड़ी उत्साहित होंगे, लेकिन पिछला प्रदर्शन भी उनके जहन में होगा। कप्तान लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा के फॉर्म में होने के चलते बल्लेबाजी में तो पंजाब अब तक ठीक ही चल रहा था, लेकिन पिछले मैच में उसके गेंदबाजों की जबरदस्त वापसी उसके लिए अच्छा संकेत है। रवि बिश्नोई के आने से टीम अब विकेटों के लिए स्पिन डिपार्टमेंट पर भरोसा जता सकती है।
वहीं कोलकाता की तरफ से अभी तक कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया है। शुरुआती दो मैचों में क्रमश: 80 और 57 रन की अच्छी पारी खेलने वाले ओपनर नीतीश राणा भी पिछले तीन मैचों में फीके दिखे हैं। वहीं शुभमन गिल को भी स्टार्ट तो अच्छा मिला है, लेकिन वह भी अब तक लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं। निचले क्रम में कप्तान इयोन मोर्गन का बल्ला शांत है। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, आंदे रसेल और पैट कमिंस बल्ले के साथ अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन वह भी अब तक टीम को कोई मैच नहीं जीता सके हैं।
आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है-
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल(कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइजेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन(कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा।