आगरा। उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर बनकर टूट रही है। संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, न ही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं हो रहा है, ऐसे में ऑक्सीजन की कमी और एंबुलेंस मिलने में काफी दिक्क्ते हो रही है। वहीं श्मशाम में भी शवों की लाइन लगी है। ऐसे में एक युवक अपने पिता का शव कार की छत पर बांधकर ले जानें में मजबूर हो गया। श्मशान घाट में अपनों का शव लेकर पहुंचे परिजनों ने जब इसे देखा तों उनके आंख नम हो गई।
दरअसल, जयपुर हाउस के रहने वाले शख्स को काफी प्रयत्न के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली। जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो शव को कार के छत में बांधकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचा। अंतिम संस्कार का समय मिलने पर बेटे ने शव को कार की छत से उतारकर नीचे रखा। लेकिन, जब इस मार्मिक दृश्य को अपनों के शव लेकर पहुंचे परिजनों ने देखा तो उनकी आखें भी नम हो गई।
कोरोना की वजह से बढ़ती मौतों के बीच श्मशान घाटों पर भी कई घंटे की वेटिंग चल रही है। जबकि पिता का शव कार की छत पर बांध श्मशान पहुंचने वाले बेटे को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं, जब कुछ घंटे बाद शव के अंतिम संस्कार का समय आया तो बेटे ने पिता के शव को कार की छत से उतार कर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू छलक रहे थे।
बता दें कि आगरा यूपी के उन शहरों में शामिल है, जहां कोरोना संक्रमण न सिर्फ बेकाबू हो चला है बल्कि लोगों की जान भी लगातार ले रहा है।