रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी रायपुर के युवा महापौर एजाज़ ढेबर लगातार सक्रीय नज़र आ रहे हैं। अस्पतालों के निरीक्षण से लेकर शहर में सफाई एवं सैनीटाईजेशन के कार्यों तक महपौर स्वयं उपस्थित होकर सभी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, जिसे शहर की जनता भी बखूबी पसंद कर रहे हैं।
इसी बीच आज महापौर एजाज़ ढेबर ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार, अपर आयुक्त, सभी एम.आई.सी. सदस्य एवं सभी जोन कमिश्नरों के साथ वर्चुअल बैठक की।
इस बैठक में अस्पताल एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने से लेकर, टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने, शहर को साफ़ एवं सैनीटाईजेशन करने, शमशानों की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं जनता के लिए पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई है।
विगत कुछ दिनों से नगर निगम एवं महापौर की सक्रियता से शहर में कोरोना संक्रमण की दर में कमी भी दर्ज की गई है। जनता को जागरूक करने एवं कोरोना गाईडलाइन्स के पालन की अपील भी नगर निगम रायपुर एवं स्मार्ट सिटी द्वारा लगातार की जा रही है।