छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री के आय से अधिक संपत्ति मामले का जिन्न बोतल से बाहर निकला है। इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पीएमओ से जांच की मांग की थी। जिस पर PMO ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनके पुत्र की आर्थिक अनियमितताओं एवं आय से अधिक अनुपातहीन संपत्ति के शिकायती पत्र दिनांक 27/7/20 और 4/8/20 को पंजीबद्ध करके फाइल अवर सचिव को ट्रांसफऱ कर दी है।
Contents
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री के आय से अधिक संपत्ति मामले का जिन्न बोतल से बाहर निकला है। इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पीएमओ से जांच की मांग की थी। जिस पर PMO ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनके पुत्र की आर्थिक अनियमितताओं एवं आय से अधिक अनुपातहीन संपत्ति के शिकायती पत्र दिनांक 27/7/20 और 4/8/20 को पंजीबद्ध करके फाइल अवर सचिव को ट्रांसफऱ कर दी है।दो मामले में की गई है शिकायतइस पूरे मामले में विनोद तिवारी के मुताबिक पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने चुनाव आयोग में जो शपथ पत्र दाखिल किया था उसमे उनके द्वारा अर्जित संपत्ति और उसमे बढ़ोतरी का कोई ठोस स्त्रोत नहीं बताया गया है। 5 अप्रैल को भारत सरकार ने विनोद तिवारी की शिकायत पर एक पत्र छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव के नाम शिकायती पत्र सहित अन्वेषण/ जाँच हेतु भेजा है । जिसकी एक प्रतिलिपि विनोद तिवारी को भी भेजी गई थी । जिसके बाद छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन को भारत सरकार के पत्र के संबंध में जानकारी मेल के माध्यम से विनोद तिवारी ने दी है।विनोद तिवारी के पत्र दिनांक 5/4/21 में पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक सिंह के विरुद्ध दो शिकायतें प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी थी। डॉक्टर रमन सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के 2003 से 2018 तक मुख्यमंत्री रहे और उनके पुत्र अभिषेक सिंह नज़दीक रूप से उनके क्रियाकलापों में जुड़े थे।BIG NEWS : भूपेश सरकार पूरी तरह तैयार… 50 लाख वैक्सीन का दिया ऑर्डर… और नेता प्रतिपक्ष… उठा रहे सवालविनोद तिवारी ने पत्र में क्या लिखा ?विनोद तिवारी ने बताया कि 1998 का चुनाव हारने के बाद रमन सिंह क़र्ज़ में थे। फ़िर 2003 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने । 2018 तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे । इनके परिवार के पास कोई ख़ास आय का स्रोत नहीं है । जिससे इतनी दौलत इकट्ठी हो सके । फिर ये अकूत संपत्ति कहाँ से आई। ये जाँच का विषय है । रमन सिंह को चाहिये कि छत्तीसगढ़ की जनता को बताये कि उनके पास ऐसे कौन कौन से व्यवसाय हैं जहाँ से इनकी आय होती है । जिस माध्यम से उन्होंने इतनी अकूत संपत्ति बनाई है । ताकि छत्तीसगढ़ की जनता भी हक़ीक़त से अवगत हो सके ।BIG NEWS : भूपेश सरकार पूरी तरह तैयार… 50 लाख वैक्सीन का दिया ऑर्डर… और नेता प्रतिपक्ष… उठा रहे सवाल