रायपुर। बगैर विपक्ष के राजनीति का कोई अस्तित्व नहीं होता लेकिन विपक्ष भी तभी लायक कहलाता है जब वह सरकार के जनविरोधी नीतियों को लेकर मोर्चा खोलें । लेकिन छत्तीसगढ़ में विपक्ष की निम्न स्तरीय राजनीति देखने में आ रही है। प्रदेश में युवाओं को कोरोना से बचाने के लिए भूपेश सरकार ने मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की है जिसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5000000 वैक्सीन का आर्डर भी दे दिया है। तो दूसरी तरफ प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अब सरकार की कोशिशों पर सवाल उठा रहे हैं।
विदित है कि मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है। टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 मई से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रदेश की भूपेश सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है और 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भी दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 1 मई वैक्सीनशन के लिए सरकार की तैयारी नहीं है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बयान से यही लगता है। सरकार वैक्सीनशन को टालने की कोशिश कर रही है। सरकार के तरफ से गोलमोल जवाब आ रहा है। राज्य सरकार केंद्र से बात करना छोड़ कंपनी से बात करें, कंपनी से पूछे ऑर्डर की वैक्सीन कब तक मिलेगी।
बता दें कि कल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर 1 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की तैयारियों की जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने covishield और covaxin वैक्सीन के लिए भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को 25 -25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया जा चुका है। राज्य सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है।