ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 मई से शुरू हो रहे हैं कोरोना से बचाव टीकाकरण के महा अभियान के लिए राज्य सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है। प्रदेश की 18 वर्ष से अधिक आयु उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए बकायदा 5000000 वैक्सीन का ऑर्डर कर दिया गया है। इससे प्रदेश के 25 लाख युवाओं को वैक्सीनेट किया जाएगा ।
इस विषय को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर चर्चा कर एक मई से होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने covishield और covaxin वैक्सीन के लिये भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को 25 -25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनायी हैं ।
वैक्सीन की कीमत पर अब भी द्वंद
वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को खर्च वहन करने के निर्देश दिए हैं। वही केंद्र के मुकाबले राज्यों को वैक्सीन के पीछे ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी जिसे लेकर अब भी द्वंद मचा हुआ है। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को पत्र लिखकर केंद्रीय कीमत पर वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी है।