सूरजपुर जिला मुख्यालय में लॉकडाउन का धज्जियां उड़ाई जा रही है ।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार संक्रमितों की संख्या के साथ मौतों की आंकड़ा बढ़ते जा रहा है । लेकिन सूरजपुर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर लग रहे बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है।
जिससे 144 धारा कीधज्जियां सरेआम उड़ रही है । सम्पूर्ण जिला लॉक डाउन के बावजूद मुख्यालय में सुबह 6 बजे 10 बजे तक भीड़ उमड़ी रहती है । नगर के हदय स्थल पर सब्जियों की दुकान के साथ अन्य दुकाने खुली रहती है जिससे लोगो का भीड़ लग जाता है जिला प्रशासन के साथ पुलिस की सुस्त कार्यशैली की वजह से लोग सुबह निकल जाते है ।
पेट्रोल पंप में भी भीड़
Contents
सूरजपुर जिला मुख्यालय में लॉकडाउन का धज्जियां उड़ाई जा रही है ।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार संक्रमितों की संख्या के साथ मौतों की आंकड़ा बढ़ते जा रहा है । लेकिन सूरजपुर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर लग रहे बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है।जिससे 144 धारा कीधज्जियां सरेआम उड़ रही है । सम्पूर्ण जिला लॉक डाउन के बावजूद मुख्यालय में सुबह 6 बजे 10 बजे तक भीड़ उमड़ी रहती है । नगर के हदय स्थल पर सब्जियों की दुकान के साथ अन्य दुकाने खुली रहती है जिससे लोगो का भीड़ लग जाता है जिला प्रशासन के साथ पुलिस की सुस्त कार्यशैली की वजह से लोग सुबह निकल जाते है ।
तो वही पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की कतार लगी रहती है बिना आई कार्ड के गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने वालों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती है बात करें हम सुभाष चौक की सुभाष चौक पर पुलिस ने चेक पोस्ट बनाया है । परंतु सुबह के टाइम पुलिस के एक भी जवान वहां पर नजर नहीं आते इसका नाजायज मौका का फायदा उठाकर दुकानदार दुकान का आधा सेटर खोल दुकानदारी करते हुए नजर आ रहे हैं ।
ऐसे में कैसे टूटेगी संक्रमण की चेन ?
ना तो कोरोना गाईड लाइन को फॉलो किया जा रहा ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का… इस विषय पर जब हमने जिला प्रशासन के आला अधिकारी से बात करनी चाहिए तो तो उन्होंने इस विषय पर बात करने से बचते रहे ।