ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध तरीके से शराब खपाने का एक और बड़ा मामला नई राजधानी से सामने आया है। नया राजधानी के राखी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 10 पेटी अवैध शराब जप्त कर ली है। जप्त शराब में पंजाब आबकारी की मुहर लगी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के पचेड़ा गांव में अवैध शराब छिपा कर रखे जाने की सूचना पुलिस को मुखबीर के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर नया राजधानी की राखी थाना पुलिस में ग्राम पचेड़ा पहुंचकर पूर्व सरपंच इकराम खान के ठिकाने पर दबिश दी जहां से 10 पेटी पंजाब प्रांत की शराब बरामद की गई।
राखी पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की कालाबाजारी कर रहे पूर्व सरपंच इकराम खान ने खेत में एक स्टोर रूम बना रखा था जहां पर इस अवैध शराब को छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में इकराम खान को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
यह तक हद पार करना है
छत्तीसगढ़ इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से हलाकान है, जिसके चलते राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के 23 जिलों में लॉकडाउन किया गया है। परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सबसे बड़े राजस्व स्रोत यानी कि शराब की दुकानों को भी महज इसलिए बंद कर दिया है ताकि प्रदेश में मचा हुआ हाहाकार किसी तरह से शांत तो हो सके। इसके विपरीत आपदा को अवसर की तरह भुनाने वाले अवैध कारोबार को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।