महासमुंद। शादी समारोह से वापस घर जाते समय जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजामर्ग 353 झालखम्हरिया व बोरियाझार के मध्य शुक्रवार रात लगभग दस बजे सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई । हादसे में चालक को अधिक चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं मृतक के बाइक व सामने जा रहे साइकिल सवार दो लोग घायल हो गए । साइकिल सवार की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है । कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम के बाद शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया ।
कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मचेवा निवासी प्रकाश जोशी पिता मुन्ना जोशी अपनी बाइक क्रमांक सीजी 06 जीसी 4900 में गांव के सत्यानारायण के साथ शुक्रवार सुबह शादी समारोह में शामिल होने छिलपावन गया था । रात में दोनों वापस घर लौट रहे थे । बाइक को प्रकाश जोशी चला रहा था । झालखम्हरिया व बोरियाझर मोड के मध्य मोड़ के पास पहुंचे थे कि अंधेरा होने की वजह से व सामने साइकिल सवार को देख नहीं पाया और उसे ठोकर मार दिया । इससे तीनों सड़क पर गिर गए । प्रकाश जोशी की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं उसके साथी सत्यनारायण को हल्की चोट आई । सामने साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । डायल 112 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद से रायपुर रेफर कर दिया गया । साइकिल सवार की पहचान घटना के समय नहीं हो पाई थी । वहीं सत्यनारायण को हक्की चोट आने के कारण इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई ।